Scholarships




महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवम् आवश्यकता के अनुसार काॅलेज शिक्षा निदेशालय, राजस्थान सरकार, समाज कल्याण विभाग राजस्थान सरकार, अल्प संख्यक विभाग, स्वामी केशवानन्द स्मृति चैरीटेबल ट्रस्ट एवम् जिंदल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा अनेक प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है जिनका उल्लेख निम्न प्रकार है-

  • समाज कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति।
  • अल्प संख्यक विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति।
  • कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा 12000 रूपये प्रति वर्ष प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति।
  • महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिंदल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति।
  • विद्यार्थी की योग्यता एवम् आर्थिक स्थिति के अनुसार स्वामी केशवानन्द स्मृति चैरीटेबल द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति ।
  • मैरिट कम नीड छात्रवृत्ति ।
  • स्वतन्त्रता सैनानियों व मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को देय छात्रवृत्ति ।
  • राजस्थान के पूर्व सैनिकों की पुत्रीयों को देय छात्रवृत्ति ।

सभी छात्रवृत्तियों के बारे में समय-समय पर विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाती है।
छात्रवृत्ति प्रभारी:

डाॅ. अखिल बहल मो. 9950420238